Press Release: Ambedkar Jayanti

Ambedkar

प्रेस विज्ञप्ति  

डा. अम्बेडकर से लें प्रेरणा : संगठित हो कर संघर्ष करें – निखिल डे

जन जागरण शक्ति संगठन के कार्यकारिणी के सदस्यों ने मनाई अम्बेडकर जयन्ती

अररिया दिनांक 14.04.2015: जन जागरण शक्ति संगठन ने डा. अम्बेडकर द्वारा दिए गए नारे ‘शिक्षित हो! संगठित हो! संघर्ष करो!’ को बुलंद कर अम्बेड‍‍कर जयंती समारोह की शुरुआत की. यह समारोह जन जागरण शक्ति संगठन के केंद्र (आंबेडकर नगर, महात्मा गांधी मार्ग, APS के सामने) में संगठन की कार्यकारणी के विशेष सत्र के रूप में आयोजित किया गया था कार्यकारणी के सभी सदस्यों ने यह प्रण लिया की “डा. अम्बेडकर के नारे में अपना विश्वास दोहराते हुए हम यह प्रण लेते हैं की असपृश्यता और छुआ छूत से हर जगह लड़ेंगे”.

इस के साथ यह भी समझ बनाई गयी की ‘दलित’ सिर्फ जाती से नहीं होते बल्कि हर दबा-कुचला, शोषित-वंचित, महिला दलित है. राजस्थान के मजदूर किसान शक्ति संगठन (MKSS) के प्रतिनिधि एवं सूचना के अधिकार कानून के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री निखिल डे ने अपनी बात रखते हुए दिल्ली में सफाई कर्मियों द्वारा निकाली गयी तीन माह की भीम यात्रा के दिल्ली में आयोजित समापन समारोह से प्रेरणा लेने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि अम्बेडकर जिन्दगी भर सामाजिक और आर्थिक बराबरी के लिए लड़ते रहे | जाती व्यवस्था में निहित गैरबराबरी के खिलाफ उनकी मुहीम उनको सबसे अलग करती है | उन्होंने दलितों के मन में जोश और जाती व्यवस्था के खिलाफ लड़ने के लिए ऊर्जा पैदा की |

इस सन्दर्भ में संगठन ने ईमानदार प्रत्याशियों का पंचायत चुनाव में समर्थन करने का निर्णय भी लिया. हर प्रत्याशी जो संगठन के सहयोग से चुनाव लड़ रहे हैं वह एक घोषणा पत्र जनता में रख रहे हैं जिसमें प्रमुखता से घूस न लेने और देने की बात की गयी है. साथ ही वह कम पैसे में चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अतिरिक्त शराब मुक्त पंचायत बनाने के लिए भी वादा कर रहे हैं. इसके साथ ही हर प्रत्याशी पारदर्शिता से पंचायत कार्य करने तथा सरकारी योजनाओं के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहने का भी वादा कर रहे हैं. इस सन्दर्भ में संगठन के सहयोग से 30 से अधिक प्रत्याशी अररिया, कटिहार, सहरसा और वैशाली जिलों में चुनाव में भाग ले रहे हैं.

बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष कटिहार के श्री दीप नारायण पासवान ने की | बैठक में कामायनी स्वामी, रंजोत पासवान, शिवनारायण यादव, रीना देवी, ब्रह्मानन्द ऋषिदेव, मो0 अयूब, नीला देवी, जितेन पासवान, आशीष रंजन, मो0 जाकिर, कृष्ण कुमार सिंह और कार्यकारिणी के 200 सदस्य मौजूद थे |

जन जागरण शक्ति संगठन की ओर से:

रंजीत पासवान (9771899407), शिवनारायण (8757930443) आशीष (9973363664) अरुण यादव (8294807201) दीपनारायण (सिकटी) (9199067722) ब्रह्मानन्द ऋषिदेव (9572249913) शिवनी देवी, फूल कुमारी (9973448138)  तनवीर (9572759216) दीपनारायण पासवान (कटिहार) (9507420550)  कृष्णा कुमार सिंह(9199500585) आशा देवी जीतेंद्र पासवान, कामायनी स्वामी (9771950248)

Join the Conversation

Let us know your thoughts on this post.

No comments yet.